Voter ID Card : घर बैठे ऑनलाइन बदलें Voter ID में अपना नाम, पता और फोटो, यहां देखिए स्टेप-बाय-स्टेप : मतदाता पहचान पत्र यानि Voter ID Card केवल Voting करने के लिए सीमित नहीं है। मतदाता पहचान पत्र यानि Voter ID Card आपका सबसे अच्छा पहचान पत्र यानि Identity Proof भी है।
सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े :- Click Here

Voter ID Card
इस वजह से थोड़ी घटती सी दिख रही है Voter ID Card की अहमियतता
- जैसा की आप जानते है Aadhaar Card के आने के बाद Voter ID Card की अहमियतता थोड़ी घटती सी दिख रही है।
- लेकिन पहचान के लिए इससे सरल और सुविधाजनक साधन (Simple & Convenient Tool) और कुछ नहीं.
- Name, Date Of Birth और Photo के साथ आपके घर का पूरा पता (Full Home Address) होता है।
- बैंक के KYC में इसका प्रयोग मुख्यतः ( Voter ID Card Use Prominence) से होता है
Voter ID Card में कोई गड़बड़ी (Mistakes) हो तो क्या करें?
- Online सुविधा माने घर बैठे पूरा काम. न कहीं लाइन में लगना और न कहीं घूसखोरी को बढ़ावा देना.
तो अगर आपका भी Voter ID Card गड़बड़ है तो आसानी से उसे सही कर सकते हैं। - जैसा की : मान लें आपके नाम की स्पेलिंग गलत है या नाम में कहीं शब्दों का हेरफेर है, तो उसे Online सही कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको Election Commission की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- लेकिन कौन लाइन में खड़ा (Standing In Line) होने जाए और भागदौड़ अलग से(Running Apart).
- इससे बचने के लिए आप Online Apply करने का तरीका जान सकते हैं।
- आइए वोटर ID कार्ड Correction Online के बार में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
जानें स्टेप-बाय-स्टेप Voter ID Card सही करने का तरीका
- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानि NVSP पर जाएं और Login करें.
- “Correction of Entries in Electoral Role” पर जाएं और उस पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें “Form 8” पर क्लिक करें।
- यह आपको एक्चुअल पेज पर ले जाएगा जहां आप Voter ID Card सुधार के लिए Apply कर सकते है।
ऑनलाइन फॉर्म में निम्नलिखित विवरण करें दर्ज(fill)
- आप जिस State और Assembly/ Parliamentary Constituency में रहते हैं।
- वहां का नाम, EPIC No., क्रमांक, Gender और आयु (Age) भरे.
- अपने Father’s/ Mother’s/ Husband’s Name सहित अपने परिवार के बारे में विवरण दें।
- अपना पूरा पता (Full Address) दर्ज (Fill) करें।
- यदि आपके पास एक Voter ID Card है जो जारी किया गया है, तो EPIC No., जारी होने की Date, वह राज्य जहां इसे जारी किया गया था और जिस निर्वाचन क्षेत्र के लिए जारी किया गया था, जैसी Details दें।
- एक बार ये विवरण दर्ज (Details Entre) करने के बाद आपको उन Documents Upload करना होगा जो उसकी जानकारी देते हैं।
- इनमें आपकी लेटेस्ट Photo, एक वैध Email ID और पते का प्रमाण (Address Certificate) शामिल है
- इसके बाद, उन विवरणों (Details) को चुनें जिन्हें सही करने/बदलने की आवश्यकता है।
- इस विशेष मामले में आपको “My Name” कहने वाले टैब पर Click करना होगा,
- ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रक्रिया केवल आपके वोटर ID कार्ड में नाम बदलती है।
- उस स्थान (Address) को दर्ज करें जहां से आप (City) Online Apply कर रहे हैं।
- उस Date का उल्लेख करें जिस दिन आपके Voter ID में नाम सही करने का Request किया जा रहा है।
- अपनी संपर्क जानकारी (Mobile No., Email ID) प्रदान करें।
- आपके द्वारा दी गई जानकारी को Verify करें और “Submit” टैब पर क्लिक करें
- यदि सभी जानकारी सही है तो ECI जानकारी को Verify करेगा और Correction को शामिल करेगा।
Important Links
Official Website | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |