Aadhaar Service Charge : UIDAI ने दी जानकारी, ज्यादा पैसे मांगने पर करें शिकायत : आधार कार्ड अपडेट करवाने का कितना चार्ज होता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की किस किस कंडीशन पर कितना चार्ज लगता है और कब लगता है. जैसा की आप सभी जानते है आज के समय में Aadhaar Card सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। और इसमें समय समय पर नई अपडेट आती ही रहती है. ऐसे में आपसे हर बार चार्ज वसूल किया जाता है.
लेकिन आपको बता दें की अगर आपसे आधार कार्ड अपडेट करने का अतिरिक्त शुल्क माँगा जाता है तो आप इन तरीको में से किसी पर भी इसकी शिकायत कर सकते है. कॉल करके, UIDAI के द्वारा, या फिर मेल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है. अपडेट करवाने का चार्ज क्या है जानिए यहाँ से सम्पूर्ण जानकारी.
सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े :- Click Here

Aadhaar Service Charge
सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group से जुड़े :- Click Here
अगर आपके पास अबतक Aadhaar Card नहीं है और आप पहली बार Aadhaar Card बनवाने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई चार्ज (Aadhaar Card Service Charge) नहीं देना होता है। यह बिल्कुल Free है। इसके लिए अगर कोई आपसे पैसे मांगता है तो आप सीधे UIDAI में इसकी शिकायत करें।
इन अपडेट के लिए 50 रुपये है चार्ज
अगर आप Aadhaar Card में नाम, पता, जन्म तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर और Email अपडेट कराना चाहते हैं तो UIDAI ने इसके लिए 50 रुपये का चार्ज निर्धारित कर रखा है। अगर इस निर्धारित राशि से अधिक राशि कोई आपसे मांगे तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए हैं 100 रुपये
अगर आपको Aadhaar Card में Biometric Updates कराना हो तो आपको 100 रुपये चार्ज देने होते हैं। एक या एक से ज्याजा डीटेल अपडेट (Biometric/Demographic) कराने के लिए अगर आप आधार केंद्र पर जाते हैं तो इसे एक रिक्वेस्ट माना जाता है।
Aadhaar Service Charge के लिए ऐसे करें शिकायत दर्ज
A. Call करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
- आपको बता दे की यदि आपसे आधार कार्ड अपडेट से सम्बंधित अधिक चार्ज माँगा जाता है तो आपको इसकी शिकायत के लिए UIDAI द्वारा 1947 Helpline No. दिया हुआ है।
- इस पर Call करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
- Aadhaar की ये सर्विस 12 भाषाओं में उपलब्ध है। जो निम्न है- Hindi, English, Telugu, Kannada, Tamil, Malayalam, Punjabi, Gujarati, Marathi, Oriya, Bengali, Assamese और Urdu शामिल हैं।
B. UIDAI की वेबसाइट के जरिए ऐसे करें शिकायत
- UIDAI की वेबसाइट पर भी Aadhaar Card से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद आपको Contact और समर्थन के लिए ‘Ask Aadhaar’ पर जाना होगा।
- Ask Aadhaar पर जाने के बाद यहां आप एक Aadhar Executive से लिंक हो जाएंगे,वहां आप अपनी परेशानी बता सकते हैं।
- और इन्हें सुलझाने में वो आपकी मदद(It Will Help You To Solve) करेंगे।
C. Email के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत
- Aadhaar Service Charge के लिए आप मेल(Email) के जरिए भी अपनी शिकायत यानि Complain दर्ज करवा सकते है इसके लिए आपको help@uidai.gov.in लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी।
- UIDAI के अधिकारी इस Mail को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं।
- बता दें की शिकायत मेल(Email) पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है। तथा उनके समाधान हेतु सुझाव भी देता है।
Important Links
Home Page | Click Here |
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |